Connect with us

Hi, what are you looking for?

वेब-सिनेमा

दीपक चौरसिया को बिग बॉस के घर में ‘गुटखा’ कौन पहुंचा रहा है? देखें वीडियो

त्रकारिता में देश के जाने माने नाम के बतौर चर्चित दीपक चौरसिया इन दिनों बिग बॉस ओटीटी सीजन-3 का हिस्सा हैं. शो के कई वीडियो सामने आकर वायरल हैं जिसमें दीपक चौरसिया घर के अंदर गुटखा चबाते देखे जा रहे हैं. लोग सवाल भी कर रहे हैं कि, “अबे ये दीपक चौरसिया पूरा दिन क्या चबाता रहता है, पान या गुटखा?” नीचे देखें फोटो और वीडियो उसके बाद कुछ कमेंट भी हैं. जबरदस्त वाले, पढ़ें..

सत्य सिंह-
दीपक चौरसिया जैसे नशेड़ी बिग बॉस में है, बिग बॉस के कई वीडियो घूम रहे है, देखिए कैसे कैसे लोग चयनित हुए है और क्या क्या कर रहे है? मजाक बना रखा है। बिग बॉस का सामूहिक बहिष्कार होना चाहिए। पत्रकारिता व्यवसाय संकट का आधार बन गई है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

अरविंद-
दीपक चौरसिया! वही दीपक चौरसिया जिसे आप एक पत्रकार के रूप में जानते हैं! अब यह Bigg Boss OTT 3 में आ गया है. कितना बड़ा डाउनफॉल है इस आदमी का. एक वक्त वो था जब ये देश के टॉप पत्रकारों में आता था. और आज वक्त है कि इसे Bigg Boss में जाना पड़ रहा है. ये India News, News Nation और Zee News से निकाला गया. अब हर जगह से ठुकराए जाने के बाद ये Bigg Boss पहुँचा है. समय अवश्य बदलता है.

खुशदीप सहगल-
जो भी (बद)नाम उसे बिग बॉस से न्योता मिलना तय. पत्रकार दीपक चौरसिया को भी मिला.

Advertisement. Scroll to continue reading.

सौरभसिंह देवेंद्र-
बिग बॉस बड़ा शो हो सकता है परन्तु इतना बड़ा भी नहीं कि उसमें सभी जाना चाहे, वह फ्रेशर के लिए एक पहचान का माध्यम बन सकता जिससे उसकी लोकप्रियता बढ़े और देश उसे जाने जिससे उसे आने वाले जीवन में सफलताएँ प्राप्त हों। परन्तु तश्वीर में दिख रहा व्यक्ति कोई आम नहीं बल्कि वो दीपक चौरसिया है जिसे एक साल पहले तक आप बड़े न्यूज चैनल में एंकरिंग करते हुए देखते थे आज उनकी गलत आदतों ने शिवानी कुमारी के लेवल पर लाकर खड़ा कर दिया। जो डिबेट में बड़ों बड़ों से सवाल करता था आज पता नहीं क्या क्या सुन रहा है, इसी को कहते हैं वक्त!

बंटी गुढ़ा-
“बिग बॉस” एक लोकप्रिय भारतीय रियलिटी शो है जिसमें अक्सर विवाद और झगड़े होते रहते हैं। अरमान मलिक और दीपक चौरसिया की फाइट इस शो का एक चर्चित हिस्सा रही है। दीपक चौरसिया एक पत्रकार हैं। बिग बॉस में इन दोनों के बीच मतभेद और बहस कई बार देखने को मिली। अरमान मलिक का गुस्सैल स्वभाव और दीपक चौरसिया का तर्कसंगत रवैया दोनों के बीच कई बार टकराव का कारण बने।

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement