Connect with us

Hi, what are you looking for?

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के पत्रकारों ने दिवंगत रामोजी राव को दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ईटीवी भारत की पूरी टीम, जिसमें सीजी के 33 जिलों के रिपोर्टर्स, स्ट्रिंगर और कॉन्ट्रीब्यूटर्स ने दिवंगत ईनाडु समूह के मुखिया रामोजी राव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. श्रद्धांजलि सभा में ईटीवी के पुराने पत्रकार भी शामिल हुए. रामोजी राव को याद करते हुए कई वरिष्ठ पत्रकारों ने अपने विचार भी साक्षा किए.

श्रद्धांजलि सभा में रामोजी राव के जीवन और उनसे जुड़े संघर्षों को बी याद किया गया. कैसे रामोजी राव ने इस बड़े मुकाम तक पहुंचने की कहानी खुद लिखी. रीजनल भाषाओं में चैनल शुरू करने से लेकर नंबर एक अखबार ईनाडु खड़ा किया. सभा में मौजूद सभी ने रामोजी के बताए मूल्यपरक पत्रकारिता की राह पर चलने का प्रण लिया.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस दौरान ईटीवी छत्तीसगढ़ के ब्यूरो चीफ भूपेंद्र दुबे ने कहा, संस्था की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां कभी किसी को विज्ञापन लाने के लिए नहीं कहा जाता. ब्रॉन्डिंग और मार्केटिंग की बात नहीं की जाती. भारत में आज जितने भी संस्थान हैं ज्यादातर में विज्ञापन पहली प्राथमिकता में शामिल होता है. पत्रकार को पत्रकार बनाए रखने की व्यवस्था को बनाने का काम रामोजी राव ने किया. सिर्फ पत्रकार बनकर खबर लिखने की आजादी जो रामोजी राव ने दी वो कहीं और नहीं है.

आईबीसी 24 के मैनेजिंग एडिटर परमेंद्र मोहन ने कहा, ईटीवी परिवार के सदस्य पूरे देश में हैं. रामोजी राव ने लोगों को बड़े प्लेटफार्म पर बड़ा मौका दिया. रामोजी ने लोगों को काम करने की आजादी दी जिससे लोगों में जिम्मेदारी की भावना आई. इस संस्था से निकले कई पत्रकार आज शोहरत की बुलंदियों पर हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.

वरिष्ठ पत्रकार संजय शेखर कहते हैं कि, रामोजी राव एक सख्शियत का नाम है. देश के कोने-कोने से लाकर लोगों को इकट्ठा किया. एक परिवार बनाकर रखा. यहां से निकलेलोगों ने देश-दुनिया में अपना नाम कमाया. रामोजी राव ने कलम की ताकत से लोगों के वजूद को मजबूत बनाया.

न्यूज24 के पत्रकार मनोज बघेल ने कहा कि, रामोजी महान सख्शियत थे. जो आदर्श और मूल्य उन्होंने हमें सिखाया वो दुनिया में कौई और नहीं सिखा सकता. जिस मूल्यपरक पत्रकारिता की बात रामोजी राव करते थे वे सही मायनों में उसका पालन भी करते थे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार वैभव शिव पांडेय, प्रवीण कुमार सिंह, देश दीपक गुप्ता, राजकुमार शाह, रितोश तंबोली, उज्ज्वल तिवारी, संतोष तिवारी, महबूब खान और सुनील कश्यप समेत बड़ी संख्या में स्थानीय पत्रकारों ने सभा में शिरकत की.


मुंबई : हैदराबाद स्थित प्रसिद्ध रामोजी फिल्म सिटी के संस्थापक रामोजी राव को गुरुवार को मुंबई, छत्रपति संभाजीनगर, नागपुर समेत महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों में श्रद्धांजलि दी गई. मुंबई स्थित बीकेसी (बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स) कार्यालय रामोजी ग्रुप की विभिन्न कंपनियों के कर्मचारियों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसी तरह महाराष्ट्र के जालना, बीड, शिरडी, अहमदनगर जिलों के पत्रकारों ने रामोजी राव के लिए सिडको कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था. इस दौरान संभाजीनगर में ईटीवी भारत के संवाददाता अमित फुटाने ने सभी पत्रकारों के समक्ष रामोजी राव का संदेश पढ़ा. इसके बाद दो मिनट का मौन रखा गया. नागपुर में विश्व प्रसिद्ध शेफ विष्णु मनोहर ने रामोजी राव को श्रद्धांजलि देने के लिए खुद हलवा बनाया और प्रसाद के रूप में सभी को बांटा.

बता दें कि मीडिया दिग्गज और ईटीवी नेटवर्क के संस्थापक रामोजी राव का 87 साल की उम्र में 8 जून, 2024 को निधन हो गया था. देश भर में मीडिया से जुड़े लोग उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement