Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

यूपी में कमिश्नरी सिस्टम पर दो पत्रकारों की बेरुखी और अखिलेश से बेहतर योगी

परवेज अहमद-

खनऊ पुलिस-यह शब्द भाजपाइयों के फट पड़ने के लिये काफी. विधायक, पदाधिकारी, क्या कार्यकर्ता सब पुलिस की कार्यशैली से ख़फ़ा हैं? यहां तक कहने लगे कि वे सम्मान या किसी आयोजन में जनता को लाने में असमर्थ हैं? लखनऊ पुलिस कब किससे बदतमीजी कर देगी, यह पता नहीं-ऐसे आरोप भाजपा विधायक, नगर अध्यक्ष, मेयर तक के हैं. रहस्य क्या है?

Advertisement. Scroll to continue reading.

स्वीकारे, न स्वीकारे यूपी पुलिस कमिश्नरी सिस्टम के लिये प्रशिक्षित ही नहीं है. न खुद को इसके लिए तैयार ही कर रही.

अधिकतर कमिश्नर जनता के लिए ‘राजा’ जैसे हैं जो रियाया को दर्शन नहीं देना चाहते, जबकि हकीकत में कमिश्नर को सरकार का ‘PRO’ होना चाहिए सुबह/शाम ओपन फरियादी दरबार लगाना चाहिए. पर, कार्यशैली से सरकार का PR करने के स्थान पर NP की परिस्थिति पैदा कर रहे!

Advertisement. Scroll to continue reading.

ये किसी एक कमिश्नरी की बात नहीं है, अधिकतर की है. एक कमिश्नर तो पूर्वांचल माफिया की नई पीढ़ी के संरक्षण चल रहे जिम में घंटों ‘वर्क आउट’ करते हैं.

ऐसा नहीं है कि सब ही ऐसे हैं, ढेरों आईपीएस ऐसे हैं जो जनता के लिए हमेशा उपलब्ध, शुरूआती पुलिस कमिश्नर इसी स्वभाव के थे भी!

Advertisement. Scroll to continue reading.

ज्यों कि त्यों रख दीन्ही चदरिया तोरी
न काहू से दोस्ती, न काहू से बैर


ममता त्रिपाठी-

Advertisement. Scroll to continue reading.

लखनऊ पुलिस सोशल मीडिया पर लिखने से बुरा भी मान जाती है। फिर फ़र्ज़ी चिट्ठी बनाकर धमकाने भी पहुँच जाती है। हमारे एक मित्र खूब लिखते थे, एक दिन लखनऊ से गाड़ी भरकर वर्दी वाले उनके दरवाज़े पहुँच गए कि नोटिस तामील कराने लाएँ हैं.

नोटिस जब वकील को दिखाई गई तो उन्होंने कहा कि क़ानूनी रूप से चिट्ठी कूड़ा है. ना स्टैम्प, ना तारीख़, ना दस्तख़त मक़सद बस डराना है ताकि लिखना पढ़ना छोड़ दिया जाए. ये तो महज़ एक वाकिया है, ऐसे तमाम होंगे.

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसलिए पुलिस कमिश्नरी सिस्टम पूरी तरह से फेल और सरकारी संसाधनों की बर्बादी है यूपी में.


पंकज मिश्रा-
योगी जी कुछ भी बहुत अच्छा नहीं कर पा रहे हैं (कुछ माफिया लोगों के खिलाफ़ कार्यवाही और बुलडोजर चलवाने के आलावा). लेकिन जब बाबा जी की अखिलेश यादव से तुलना की जाती है तो बाबा जी अखिलेश से बहुत बेहतर काम करते हुए दिखते हैं. भैया जी के समय तो ऐसा लगता था कि गुंडों का राज चल रहा है.

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group_one

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement